जिस 130 के स्कोर को जिंबाब्वे ने पाकिस्तान से बचा लिया था, वैसा ही स्कोर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से नहीं बचा पाई। यह देखकर बहुत ज्यादा दिल दुखा, पाकिस्तान के दर्शकों का। पाकिस्तानियों को जिंबाब्वे वाला मैच याद आ गया और भारतीय टीम के हारने से पाकिस्तान की हालत वैसी ही हो गई, जैसे राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत की बांग्लादेश से हारने के बाद हो गई थी।
फॉक्सी रिपोर्टर को खबर मिली है कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों की जरूरत से ज्यादा एक्टिंग करने के कारण मैच फिर से ₹50 काट दिए गए हैं। जिस तरह टीम के खिलाड़ी एक्टिंग कर रहे थे, आखरी बार इतनी ओवरएक्टिंग मैं प्रेम की दीवानी फिल्म में एक्टर्स को करते देखा गया था।
सभी टीममेट्स लगभग हर ओवर में बारी-बारी से जरूरत से ज्यादा एक्टिंग कर रहे थे। लेकिन जो कैच छूटने और रन आउट का मौका गंवाने के बाद वाली कोहली जी और रोहित की एक्टिंग थी, वह काबिले गाली थी। सुनने में तो यह भी आया है, मैच के बाद अनुष्का शर्मा ने भी फोन लगाकर कोहली जी को खराब एक्टिंग करने की वजह से खूब डांट पिलाई है।