हरिद्वार में बन रहे पेंटागन मॉल में काम कर रहे मिस्त्री के ऊपर जब एक ईट गिर गई तो बेहद ही चौंकाने वाली खबर बन गई। खबर कुछ ऐसी जिसे सुनकर सभी इंजीनियरिंग करने वालों की रूह कांप जाएगी और पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
चंडीगढ़ के रहने वाले सुखविंदर गिल पिछले 6 साल से हरिद्वार में राजमिस्त्री का काम कर रहे हैं और यहीं पर अपना जीवन व्यापन कर रहे हैं। उनकी जिंदगी इसी तरह से गुज़र रही थी तभी पेंटागन मॉल में काम करते हुए उनके सर पर एक ईंट गिरी तब उन्हें हस्पताल में भर्ती कराया गया।
जब सुखविंदर गिल को होश आया तो उन्होंने बताया मेरे ऑफिस में खबर कर दी जाए की चीफ इंजीनियर साहब की तबीयत खराब है और कुछ दिन की छुट्टी लेना चाहते हैं।
तभी उनके दोस्त ने पूछा कौन इंजीनियर तुम तो राजमिस्त्री हो 6 साल से यही काम कर रहे हो।
सुखविंदर गिल ने कहा वह चीफ इंजीनियर है और हरिद्वार में उनकी सरकारी जॉब थी अब उनकी याददाश्त वापस आ चुकी है और जिसने भी उनसे 6 साल तक राजमिस्त्री का काम कराया है वो उन से चुन चुन के बदला लेंगे।