दिल्ली में वकीलों और पुलिस के बीच काफी तनावपूर्ण स्थिति है, जहाँ एक ओर पुलिस वाले डर के कारण पस्त हैं वही दूसरी ओर वकील कॉलर ऊपर करके मस्त हैं।
इस हंगामे से वकीलों को काफी फायदा हुआ है, कुछ साउथ इंडियन डायरेक्टर्स ने उनके एक्शन सीन देखकर कुछ सांवले और काले कलूटे वकीलों को मूवी के लिए अप्रोच किया है।
जबकि दूसरी तरफ पुलिस महकमे की परेशानियों में इजाफा हुआ है।
दिल्ली के एक थाने में जब थाना इंचार्ज ने वकीलों के खिलाफ अपने मुंशी को एफ आई आर लिखने के निर्देश दिए तो उसने अपने ही साहब से खर्चा पानी की मांग की हैरान थानेदार ने मुंशी से बोला अपने ही स्टाफ से तू रिश्वत लेगा तो मुंशी ने अपनी कैप ठीक करते हुए फ़िल्मी अंदाज में डाइलॉग मारा “जब मैं अपने ससुर की चोरी हुई स्कूटी को बरामद कराने में घूंस खा सकता हूँ तो फिर आप क्या चीज हैं कानून की नजर में सब एक हैं”।