दिल्ली में प्रदुषण के बाद अगर कोई चीज़ सबसे ज़्यादा सुर्ख़ियों में बनी हुयी है तो वो वकीलों और पुलिस के बीच चल रही झड़प है। कुछ दिन पहले पार्किंग को लेकर दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच ऐसी हाथापाई हुयी की गुस्से में वकीलों ने गाड़ियां तक जला डाली।
एक वकील ने तो पुलिसकर्मी को ऐसे चांटे मारे जैसे उसने उसका सीटबेल्ट का चालान काट दिया हो। हलाकि इस घटना की सभी लोगों ने निंदा भी की है और इस वकील के प्रति सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
लेकिन इस घटना से अगर सबसे ज़्यादा कोई सदमे में है तो वो प्रशासन नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हैं। अक्षय कुमार को दरअसल इस बात की चिंता सता रही है की वो इस टॉपिक पर जॉली एलएलबी का अगला पार्ट बनाएं या फिर रॉउडी राठौर का।
अब देखना यह होगा की अभिनेता अक्षय कुमार इस स्क्रिप्ट को लेकर कौन सी फिल्म का अगला भाग बनाते हैं। अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहे फॉक्सी से।