नयी गाड़ी लेने का शौक तो सबको होता है मगर नाई गाड़ी के पीछे कोई अपने बेटे का दम घोट दे ये शायद आपने पहली बार सुना हो। शनिवार को गाजिया बाद से एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी।
डीसीपी सारंग भरद्वाज ने फाक्सी संवादाता को बताया की जब बेटे ने अपनी कार सीट के प्लास्टिक कवर जिसे लगे हुए छः महीने से ज़्यादा हो चुके थे उसे उतरा तो बाप अपना होश खो बैठा और बेटे पे जूते बरसाने लगा की नयी कार के सीट कवर क्यों उतार दिए, ये तो अभी एक दो साल और चल जाते। गुस्सा बढ़ते बढ़ते इतना बढ़ गया की बाप ने उसी प्लास्टिक कवर से उसका दम घोट दिया।
दरअसल कई लोगों का मानना है की बाप असल में बीजेपी समर्थक है और विरोधी लोगों की बात को झुठलाने के लिए की भारत में आर्थिक मंदी के चलते कोई कार नहीं खरीद रहा वो अपनी कार को हमेशा नयी सी दिखाना चाहते थे। ताकि जब भी कांग्रेसी मिले उसे बता सकें की वो अभी नयी कार खरीद कर लाया है।
दरसल भारत में प्लास्टिक कवर ना उतारने की ये प्रथा काफी पुरानी है जिसे जल्द से जल्द बदलना चाहिए।