भारत मे चल रहे नागरिकता विरोध के प्रदर्शनों का फायदा उठाते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आये दिन वैश्विक मंचों पर दावा करते आये हैं कि मोदी सरकार मुस्लिम विरोधी है और भारत मे रह रहे मुसलमानों को प्रताड़ित किया जा रहा है। ऐसे में एक और सनसनीखेज़ दावा करते हुए इमरान ने एक और ट्वीट कर दिया है जिसमे उन्हीने ईद पर सलमान खान की फिल्मों का हवाला देते हुए कहा कि यह एक सबूत है कि जानबूझ कर भारत सरकार मुसलमानों को मानसिक यातना पहुंचाने के लिए सलमान खान की फिल्में रिलीज करवाती रहती है।
इमरान की एक बात मे तो दम दिखता है कि वाकई में हर ईद पर भाईजान सलमान की कोई न कोई फ़िल्म आती ही है और उसके बारे में क्या ही कहना सभी जानते हैं 50% मानसिक बीमारियों की जड़ सलमान भाई की फिल्में होती हैं। मगर ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या भारत सरकार जानबूझ कर ऐसा कर रही है? ऐसे में हमने इस बारे में भाई की फिल्मों से पीड़ित शख्स इम्तियाज़ रिकशवाला से बात की ।
इम्तियाज़ ने कहा, “इमरान खान जूठे और मक्कार आदमी है, वो हमारे भाई को नहीं जानते इसलिए ऐसा कहते हैं। ये सच है कि मैं भाई की रेस 3 देख कर पागल होते होते रह गया मगर यह कोई नहीं जानता कि इलाज के पैसे भी भाई की चैरिटी संस्था बीइंग ट्यूमर ने ही दिए। भाई का दिल सोने का है इसलिए मुसलमानों से आग्रह है कि किसी के बहकावे में न आये अपन ईद ऐसे ही मनाएंगे। जय हिंद।”