भारत जितना विविधता का देश है उस से कई ज़्यादा ग़ज़बता का देश है क्योंकि बड़े गज़ब हैं भारत देश के लोग। जुगाडपंती की हद है कि एक युवक किराए पर कमरा न मिलने की वजह से जानबुझ कर कोरोना की चपेट में आ कर आइसोलेशन वार्ड में आराम फरमा रहा है।
काम के सिलसिले में गांव से शहर आए युवक को सर छिपाने एक छत की तलाश थी मगर जैसा कि शहरों में होता है उसको भी मकान नहीं मिल रहा था। फुटपाथ पर सोने से डर के मारे सपने में सलमान खान आता था।
दर दर भटकने के बाद और कई रातों से न सो पाने के बाद मजबूरन उसने समाचारों में जब यह देखा कि कोरोना ग्रसित लोगों को अलग कमरे में रखा जा रहा है तो उसे वो एक मात्र विकल्प लगा अपनी नींद पूरी करने का।
और उसने 2 दिन तक खोज करने के बाद बीमार व्यक्ति ढूंढ निकाला। कोरोना ग्रसित व्यक्ति को पप्पी करने के बाद तुरंत वो अस्पताल जा कर जमा हो गया और अब वो पूरी तरह आइसोलेशन वार्ड में आराम से नींद पूरी कर रहा है।