गुज़रे कल जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था वो हुआ यानी मोदी जी का देश को संबोधन। उम्मीद थी कि लोकडाउन को लेके कोई एलान होगा मगर वो हुआ नही बल्कि मोदी जी ने देश के लोगों को आत्मनिर्भर बनने की अपील कर दी व लोकल समान खरीदने पर ज़ोर देने कहा।
जैसे कि भारत मे ज़्यादातर लोग मोदी जी से प्रभावित हैं और उनकी कही हर बात गौर से सुनते हैं व उसका पालन करते हैं इस बार नही कुछ ऐसा ही हुआ। उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एक युवक ने मोदी जी के दिए गए ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ से प्रभावित हो कर वो अंग्रेज़ी शराब 30 किलोमीटर चल कर जा कर वापिस कर दी जो उसने 5 घंटे लाइन में खड़े हो कर एक दिन पहले हासिल की थी।
जी हां अंग्रेज़ी बोटल वापिस करने के साथ साथ उसने ठेके के मालिक से देसी शराब की मांग की । जब वो अंग्रेज़ी शराब लौटा देसी शराब ले कर थका हुआ घर पहुंचा तो घरवाले और दोस्त सभी हैरान थे कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया तब उसने सभी से कहा कि मोदी जी के भाषण से प्रभावित हो कर उसने यह कार्य किया और अपने दोस्तों को भी यही करने का आव्हान किया।