करोना महामारी से अब कोई भी देश अछूता नही रह गया है, दुनिया भर में सवा करोड़ केसेज़ दर्ज किए जा चुके हैं और केसेज़ कम होते नही दिख रहे ऐसे में कई देश करोना वैक्सीन बनाने के होड़ में हैं, अमरीका, इज़्रेल, चीन और भारत काफ़ी तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं और हम उम्मीद कर सकते हैं कि ये साल ख़त्म होते-होते करोना की वैक्सीन मार्केट में आ चुकी होगी।
हालाँकि पाकिस्तान वैक्सीन बनाने की रेस में दूर-दूर तक नही है मगर कल पाकिस्तान प्रधानमंत्री के एक बयान ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया। पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान ने करोना के लिए इंजेक्शन बना ली है जिसके बाद ये खबर दुनिया भर में ब्रेकिंग न्यूज़ बन गयी।
लेकिन ये ख़ुशी ज़्यादा देर नही चली क्योंकि कुछ समय बाद ही पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने ये कह दिया कि बस इंजेक्शन बना है, उसमें भरने वाली दवाई की खोज जारी है.. कई देशों में। पाकिस्तान ने इस तरह दुनिया भर में एक बार फिर अपनी फ़ज़ीहत करवाई।