एक्ट्रेस पायल घोष ने हिंदी फ़िल्मों के जाने-माने निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। सोशल मीडिया में मुद्दों को लेकर मुखर अनुराग पर यह आरोप लगने के बाद काफ़ी हंगामा मचा हुआ है। अनुराग के साथ काम करने वाले कलाकार, पुराने जानने वाले और सेलेब्रिटीज़ उन्हें ख़ुलकर सपोर्ट कर रहे हैं और पायल के आरोपों पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
ऐसे में महिला सुरक्षा संगठन ने भविष्य में आने वाली योन शोषण की शिकार हुए महिला को तापसी पन्नू और रिचा चड्ढा से मंजूरी लेनी होगी के उनका यौन शोषण हुआ है कि नहीं तभी जाकर महिला सुरक्षा संगठन उनकी मदद करेगा।
हमारे संवाददाता चालबाज गुलगुले ने तापसी पन्नू से बात की और तो ताप्सी पन्नू ने बताया मी टू दो तरह का होता है एक जिसमें वो हर उस शख्स को दोषी मानती है जोकि संघ की विचारधारा से जुड़ा हुआ है और बिना किसे सबूत के उन्हें दोषी ठहराया जा सकता है।
दूसरा मी टू होता है जो अनुराग कश्यप को फसाने के लिए किया जा रहा है इस प्रकार के मी टू से हमे बचना चाहिए।