सोनू सूद की छवि कोविड काल के समय से एक्टर की कम और समाजसेवी की ज्यादा हो गई है। वो जब भी को भी मुसीबत में देख इनके अंदर हातिमताई बनने के कीड़े कुलबुलाने लगते है और ये उसकी मदद को निकल पड़ते है अपनी PR टीम के साथ।
हाल में ही सोसल मीडिया में एक वृद्ध दम्पति का वीडियो वायरल हुआ जिसमें उनके “बाबा का ढाबा” जो कोरोना की वजह से बंदी के कगार पे था। लोगों ने उनकी मदद के लिए दिल खोलकर उस ढाबे पे जाके खाना खाया, कुछ लोग तो व्रत में भी सेल्फी पेलकर लाइक्स रीट्वीट के लालच में 4 पूड़ी सब्जी दबा गए
सोनू सूद फैंस ने भी सोनू से बाबा का ढाबा की मदद के लिए आग्रह किया। सोनू सूद ने भी देखा कि बाबा का ढाबा में जाने वाले फ्री में अपना प्रोमशन भी कर रहे तो वो कहाँ पीछे रहते, जल्दबाजी में उन्होंने बाबा का ढाबा की जगह बाबा सहगल के खाते में पैसे ट्रान्सफ़र कर स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में शेयर कर दिया।
उधर बाबा सहगल ने भी सोनू सूद को बिना उनकी गलती बताए 40 टिफिन पूड़ी सब्जी अचार के साथ पैक करके उनकी PR टीम को भेज दिया। उधर बाबा सहगल कह रहे हैं जो होता है अच्छे के लिए होता है अब वह भी बाबा का ढाबा खोल लेंगे क्योंकि गानों में तो कुछ नहीं रखा उधर फेक व्यूज मैं पकड़े जाने पर जेल भी हो सकती है।