वायु प्रदूषण आजकल की गम्भीर समस्याओं में से एक है, हवा प्रदूषित होने से दृश्यता इतनी कम हो गई है कि स्वस्थ आँखों वाला मनुष्य भी मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के लिए आई कैम्प में नम्बर लगा रहा है।
दिल्ली में विजिबिल्टी इतनी खराब हो गई है कि मेट्रो में अक्सर लोग अपनी सिगरेट दूसरे के मुंह मे लगा के बोलते यार आजकल की सिगरेट भी ईवीएम जैसी हो गई हैं, पी मैं रहा धुंआ दूसरे के मुँह से निकल रहा भेन्चो, इस कम विजिबिल्टी से लोगों को जहां एक ओर दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर केजरीवाल को फायदा हुआ है। गाहे बेगाहे रैलीयों में थप्पड़ खाने वाले युगपुरुष को एक रैली में आक्रोशित दिल्ली वासी ने थप्पड़ लगाया पर लो विजबिल्टी के कारण वो थप्पड़ डिप्टी सीएम सिसोदिया को पड़ गया।
सिसोदिया जी उस समय तो कुछ नही बोले पर बाद में एक प्रेस वार्ता में उन्होंने प्रदूषण को देश का सबसे बड़ा खतरा बताया, पूरी वार्ता में वो अपने गाल को बर्फ से सेंकते रहे जिससे पत्रकारों को कन्फर्म हो गया कि तड़ाक की आवाज किसके गाल से आई थी।