सिंघु बॉर्डर पार चल रहे किसान आंदोलन को अब दो महीने से भी ज़्यादा समय हो गया है और अब आंदोलन में वो तमाम व्यवस्थाएँ देखी जा सकती हैं जो कि एक फ़ाइव स्टार होटेल में भी शायद न मिले। गीज़र से लेकर फूट मसाजर हर चीज़ की व्यवस्था है और इसी बात का फ़ायदा उठाया एक नॉएडा में रहने वाले ट्रैवल एजेंट ने।
अमित नाम के इस ट्रैवल एजेंट ने एक नवविवाहित दम्पति को हनीमून पैकिज बोलकर प्रोटेस्ट के टेंट में रुकवा दिया और क्योंकि सर्दी के चलते मौसम सुहावना था और व्यवस्थायें एक महंगे होटेल जितनी थी तो दम्पति को भी ये किसी हिल स्टेशन से कम नही लगा।
मगर जब ट्रैवल के आख़िरी दिन नवविवाहित दम्पति को झंडा और प्रोटेस्ट के बैनर पकड़ा कर सरकार के विरोध में नारे लगाने के लिए कहा गया तो ट्रैवल एजेंट की पोल खुल गयी और दम्पति ठगा महसूस करते हुए सीधे पुलिस थाने पहुँच गए। ट्रैवल एजेंट को पुलिस ने पंजाब बॉर्डर के पास धर दबोचा।