स्क्रिप्ट में नही दिखी हिन्दू देवी देवताओं को गाली तो मना किया रोल से जीशान अय्यूब ने।

डिजिटल क्रांति के चलते अब टेलिविज़न से ज़्यादा लोग OTT प्लैट्फ़ॉर्म की तरफ़ आकर्षित हो रहे हैं, ऐमज़ान प्राइम, नेटफ़्लिक्स, सोनी लिव, इत्यादि प्लैट्फ़ॉर्म्स मूवीज़ और वेब सिरीज़ ला रहे हैं। जहाँ एक तरफ़ ये प्लैट्फ़ॉर्म्स लोगों के मनोरंजन का साधन बन रहे हैं वहीं ये हिन्दू देवी देवताओं को गाली देने का भी एक आसान ज़रिया बन गए हैं।

लगभग हर शो में दो चीज़ आपको ज़रूर दिखेगी, एक जीशान अय्यूब और दूसरा हिन्दू देवी देवताओं का जमकर मज़ाक़। खबरों की माने तो जीशान अय्यूब ने एक शो की स्क्रिप्ट पढ़ कर उस शो में कोई भी किरदार निभाने से सिर्फ़ इसलिए मना कर दिया क्योंकि उसमें एक भी हिन्दू देवी देवताओं को न तो गाली दी गयी थी न ही उनका मज़ाक़ बनाया गया था।

एक फ़िल्म विशेषज्ञ ने द फ़ौक्सी को बताया कि इन शो में अधिकतर छोटे मोटे कलाकार होते हैं, और इनका बजट भी कम होता है ऐसे में शो को प्रमोशन के लिए सबसे आसान तरीक़ा है हिन्दू देवी देवताओं का मज़ाक़ बना दो, देश में सौ करोड़ हिन्दू हैं, वो सब आवाज़ उठाएँगे तो शो पॉप्युलर हो जाएगा। जब द फ़ौक्सी सवाँददाता ने फ़िल्म विशेषज्ञ से पूछा क्या ऐसा किसी और समुदाय के लिए नही किया जाता, तो उन्होंने बताया, हिन्दू ज़्यादा से ज़्यादा आप पर FIR करेंगे 2-3 दिन बाद सब शांत हो जाएँगे, और समुदाय विशेष का तो आप जानते ही हैं, कमलेश तिवारी, पेरिस अटैक…

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *