रीऐलिटी शो में भरपूर ड्रामा होता है जो आपको उससे जोड़े रखता है और आपका मनोरंजन करता है मगर जब यही रीऐलिटी sho आपके दुःख का बड़ा कारण बन जाए तो आपका शायद रीऐलिटी शो से मन ही उठ जाए। कुछ ऐसा ही हुआ हरिद्वार के भूषण के साथ।
भूषण ने जनवरी में हुए सिंगिंग रीऐलिटी शो में हिस्सा लिया था प्रथम चरण करने के बाद जब वो जजेस के सामने पहुँचा और पिया हाजी गली गाने लगा तो जजेस ने उसे बीच में ही रोक कर कह दिया “तुम मुंबई नही आ सकते”।
भावुक भूषण समझा अब वो कभी मुंबई नही आ सकता, और कुछ महीने बाद ही उसकी सास जो कि मुंबई के चेंबूर में रहती थी उनका निधन हो गया। भूषण जजस की बात को भूला नही था कि वो मुंबई नही आ सकता, ऐसे में उसकी पत्नी को अकेले आना पड़ा।
भूषण ने शो के जजस के ख़िलाफ़ मुक़दमा दायर किया है कि वो किसी को भी इस तरह मुंबई आने से मना नही कर सकते, क्योंकि देश के हर नागरिक को अधिकार है वो देश के किसी भी कोने में बिना इजाज़त घूम सकता है। फ़ौक्सी रिपोर्ट।