एक तरफ़ जहां राजस्थान में कोरोना की भरी हुई वैक्सीन भी फेंकी जा रही है वहीं पंजाब ने वेस्टिज मैनज्मेंट में अव्वल नम्बर प्राप्त किए हैं।
सुनने में आ रहा है कि पंजाब में भरे हुए इंजेक्शन फेंकना दूर, फेंके हुए इंजेक्शन भी धड़ल्ले से ख़रीदे जा रहें है। सूत्रों की माने तो अब तक इतने इंजेक्शन बिक चुके है कि पंजाब सरकार वैक्सीन का खर्च बड़े आराम से निकाल सकती है।
ऐसे ही एक होनहार ग्राहक जसविंदर से हमने बात की, उन्होंने बताया कि “नया इंजेक्शन ख़रीदने पर बीस से चालीस रुपया खर्च हो जाता है, जबकि यह इंजेक्शन सस्ते रेट में मिल जाता है और इसका नीडल भी बढ़िया क्वालिटी का है।”
सूत्रों की माने तो पंजाब का वेस्ट मैनज्मेंट देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री को राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल सकता है।