कल 1 अप्रैल को जहां सारे लोग व्हाट्सएप पर एक दूसरे को ग्रुप से निकालने वाला मैसेज और बच्चे अपने मां बाप को कोई मिलने आया है बोलकर अप्रैल फूल मना रहे थे एक ऐसी भी घटना हुई जहां बच्चे के किडनैप होने पर मां-बाप को लगता रहा उनके साथ अप्रैल फूल का मजाक चल रहा है ।
घटना ऐसी हुई कि डोगेश स्कूल से दोपहर को वापस नहीं आया । मां बाप को भी लगा कि वह स्कूल से सीधे ट्यूशन चला गया होगा बाद में जब मां-बाप के पास किडनैपर का फोन आया तो उन्हें लगा कि योगेश अपने दोस्तों के साथ उनके साथ अप्रैल फूल का मजाक कर रहा है ।
किडनैपर के लाख समझाने पर भी मां बाप मानने को तैयार ही नहीं थे कि उनका बच्चा किडनैप भी हो सकता है क्योंकि वह तो स्कूल ड्रेस थी अपने बड़े भाई की पुरानी पहनता था कैसे किसी ने उसे अमीर बाप की औलाद समझ लिया ।
किडनैपर को भी जब ध्यान आया कि 1 अप्रैल को उससे किडनैपिंग हो गई है तो उसे अपनी गलती का एहसास हुआ । अमीर बच्चा ना पहचाने और तारीख वाली समस्या दोबारा ना हो इसलिए उसमें चश्मे का नंबर बदल लिया है और फोन में कैलेंडर थीम का वॉलपेपर भी लगा लिया है , अपने बच्चे संभाल के रखो।।