समस्याओं से निपटने के सबके अपने अलग तरीके रहते हैं। कई बार आंखें बंद करने से दुख और मुंह मोड़ लेने से दर्द का असर कम हो जाता है। ऐसे ही जिसे लोग गंजा बोल कर मजाक बनाते थे, वह खुद को वैन डीजल का स्टाइल रखा हूं बोलकर रोला मारता है। देश में भी ऐसे ही होने वाली कुछ परेशानियों का हल नाम बदलने से ही आसानी से किया जा सकता है।
पिछले दिनों बहुत सी घटनाएं हो रही है। जब शुक्रवार को रॉक शो होता है तो उसके अगले दिन शनिवार को पार्टी वीडियो आते हैं। लोगों को जहां रॉक शो से परेशानी होती है, चोट आती है, जन धन का नुकसान होता है, वहीं पार्टी से अंतर मन को सुकून मिलता है। शनिवार को दिनभर पार्टी के वीडियोस वायरल हो रहे हैं , शांति व्यवस्था इससे बहुत अच्छी तरह से कायम हो रही है। यही देखते हुए योगी जी हफ्ते के सारे दिन का नाम शनिवार रख सकते हैं। हफ्ते के सारे दिन ऐसे ही चलेगा, कोई भी रॉक शो की कहीं कोई गुंजाइश नहीं होगी।
खबर मिलते ही सैटरडे नाइट पार्टी* (ये नॉर्मल पार्टी जिसमे लोग पसंद का खाना पीना करते हैं ) करने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है । वैसे भी लोग सैटरडे को जितना पसंद करते हैं , उतना शायद ही किसी और दिन को करते हैं । फिल्म जगत के कुछ बनराकस लोगों ने हमेशा की तरह इसमें भी अपनी आपत्ति जताई है । कुछ पत्रकारों ने भी अपने राग रोना शुरू कर दिए हैं ।
अमित जी ने ट्वीट नंबर लिखकर अभिषेक बच्चन का एक गाना “हफ्ते में चार शनिवार होने चाहिए भी ” ट्वीट किया है । यह अपनी सहमति जताने के लिए ऐसा किया है या अपने सुपुत्र को न्यूज़ में लाने के लिए, यह साफ नहीं है । वही शांतिप्रिय लोग इस बार रॉक शो में ” शनिवार रात को मैनू नींद नहीं आती ” गाना चला कर अपना विरोध जताने की तैयारी कर रहे हैं । योगी जी के सामने वैसे भी ये इतना ही तो कर सकते हैं ।