भारत जोड़ो यात्रा शांति पूर्वक बगैर किसी भीड़भाड़ के एकत्रित हुए, शांतिपूर्ण, बिना कहीं ट्रैफिक जाम के असफलतापूर्वक चल रही है। लोग बता रहे हैं कि इस यात्रा में लाल सिंह चड्ढा जब थिएटर में लगी थी उससे भी कहीं ज्यादा शांति का माहौल है ।
सोनू सूद भी इस यात्रा के कारण फिलहाल चर्चा में आ गए हैं । गौरतलब है कि सोनू सूद को लोगों की मदद करने में बहुत मजा आता है । सुनने में तो यह भी आया है कि कई बार जिनको मदद की जरूरत नहीं होती है वह उनकी भी मदद कर देते हैं । ऐसा ही कुछ सुनने को मिला है फॉक्सी रिपोर्टर को , जहां वे भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को जबरन अपनी बस में बिठा कर कश्मीर ले गए ।
कोरोना के टाइम से जो बस रखी हुई जंग खा रही थी । वह बैटरी गर्म करने के नाम पर राउंड लेने निकली थी । सामने जब कुछ लोग खड़े दिखे तो सोनू सूद को मौका मिल गया । फिर क्या था !! वह उनकी मदद करने के लिए सबको अपनी बस में बिठा कर कश्मीर ले गए । कांग्रेस जहां इस घटना से बहुत नाराज है , वही सोनू सूद बहुत दिनों बाद चैन की नींद ले रहे हैं कि किसी की मदद करने का मौका तो लगा ।
वही कांग्रेस का कहना है कि जितनी जल्दी हो सोनू सूद लोगों को वापस लेकर आए और हो सके तो जितने गए थे , उसमें दो चार लोगों को बढ़ा कर लाए ।