एजेंसी. कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जो हजारों साल में एक बार ही होती हैं, जैसे सुनामी आना, धरती पर उल्कापिंड गिरना, या फिर केजरीवल के मुँह से कोई सेंसिबल बातें निकलना। अब इस कड़ी मे आकाश चोपड़ा का नाम भी जुड़ गया है।
जैसे ही ये खबर आई कि बाकी के दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है, चोपड़ा नाराज हो गए और उनकी मुँह से एक ऐसी बात निकल गई जो हजारों सालों में कभी-कभी ही होती है।
दरअसल, चोपड़ा के मुँह से निकल गया कि, “टेस्ट मैचों मे राहुल को आराम दे देना चाहिए था!” बस इतना ही। ना इससे एक ग्राम ज्यादा और ना एक ग्राम कम।
हालाँकि थोड़ी देर बाद उन्हें एहसास हुआ कि उसने बहुत बड़ी गलती कर दी है, टीम इंडिया या सलेक्टर्स के फैसले के खिलाफ ना बोलने की जो परंपरा वो चला रहे थे उसे उन्होंने गलती से ही सही, तोड़ दिया है।
यही वजह है कि उन्होंने प्रायश्चित करने का फैसला किया है। द फॉक्सी से बात करते हुए आकाश ने बताया कि, “ना जाने कैसे मेरे मुँह से इतनी बड़ी बात निकल गई, वरना ऐसी बातें बोलने की मुझे आदत नहीं है, मैं तो के. एल. राहुल तक को डिफेंड कर लेता था।
कोई प्लेयर कितना भी गंदा खेले मैं उसका बचाव करने के लिए कोई ना कोई तर्क ढूँढ निकालता था, पता नहीं आज मुझे क्या हो गया जो ऐसी बात बोल गया! लगता है मैं उस वक्त होश में नहीं था या फिर मुझे किसी ने नशा दे दिया था!”
खैर, अब गलती तो हो गई है, प्रायश्चित भी करना पड़ेगा, इसलिए मैंने फैसला किया है कि अगले एक हफ्ते तक बिना नमक वाली रोटी खाकर अपने पापों का प्रायश्चित करूंगा!” -कहते हुए चोपड़ा Swiggy के कस्टमर केयर वाले से बहस करने लगा।