लोग अनजाने में कई बार ऐसे कार्य कर जाते हैं कि बाद में उन्हें भी यकीन नहीं होता कि ये माइने कैसे कर दिया, अब भगौड़े अमृतपाल सिंह को ही ले लीजिए जिसने दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।
हुआ यूँ कि बजाज प्लेटिना पर पचास रुपये की पेट्रोल डलवाकर अमृतपाल हरयाणा के एक गाँव में पहुँचा। दिन भर भागने की वजह से वो थक चुका था इसलिए खोपचे में जाकर थोड़ा आराम करने लगा। इससे पहले कि तीन-चार लंबी-लंबी सांसें ले पाता अमित शाह हरयाणा की पुलिस उसका पीछा करते हुए वहाँ आ गई।
सायरन की आवाज सुनकर अमृतपाल के हाथ-पाँव फूल गए। ““पोल्स आ गई पोल्स” कहते हुए वो इतनी तेजी से भागा कि देखने वाले भी हैरान रह गए। यही वो क्षण था जब उसने उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ये पूरी घटना इलाके के CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
इस घटना के चश्मदीद गवाह हरयाणा पुलिस हवलदार राजेश दाहिया ने आँखें फाड़ते हुए बताया कि, “बिजली थी भाईसाब बिजली! हमने गलती कर दी इसको तो ओलंपिक में भेजना था, तीन-चार गोल्ड तो ये अकेले ही ले आता! खैर, कोई बात नहीं.. अगले ओलंपिक तक उपलब्ध रहा तो इसे ही भेजेंगे!” -कहते हुए हवलदार साब फिर से उसका पीछा करने चले गए।
उधर, खेल मंत्रालय ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है। ‘पोल्स आ गई पोल्स’ इस वाक्य में क्या जादू है इसका पता भी वो लगाने वाले हैं।