अर्जुन तेंदुलकर की धीमी गेंदबाजी मुंबई इंडियंस को भारी पड़ रही है, कल खेले गए आईपीएल मैच में अर्जुन ने एक ही ओवर में 31 रन लुटा दिए जिससे बाद में MI को हार का सामना करना पड़ा। अर्जुन वैसे तो तेजी से भागकर आते हैं लेकिन गेंद फेंकते समय धीमे पड़ जाते हैं और गेंद बड़ी मुश्किल से ही बल्लेबाज तक पहुँच पाती है।
मैच के दौरान तो एक बार रोहित शर्मा भी अपना आपा खो बैठे और चिल्लाते हुए कहा कि, “जब इसी स्पीड से फेंकना है तो इतनी दूर से भागकर क्यों आता है, यहीं खड़े-खड़े फेंक ना!”
हालाँकि मैच खत्म होने के बाद सचिन ने मैटर को अपने हाथ में लेते हुए अर्जुन की बॉलिंग स्पीड बढ़ाने का एक विशेष तरीका ढूँढ निकाला। प्रातः छः बजे, उन्होंने स्टीव बकनर का एक पुतला बनवाया और गेंद अर्जुन को थमाते हुए कहा, “इसे जानता है ना ये कौन है?” अर्जुन ने ‘हाँ’ में सर हिल दिया। “अब जोर से भागकर आ और खोपड़ी तोड़ साले की!”
सचिन के ऐसा कहते ही अर्जुन ने फुर्ती दिखाई और बकनर को निशाना बनाते हुए गेंद फेंकने चला गया। पहली गेंद तो पुतले तक पहुँची ही नहीं। सचिन ने माथा पकड़ लिया।
उन्होंने अर्जुन को जोश दिलाते हुए कहा- “थोड़ा और जोर से फेंक, खोपड़ी तोड़ इसका! बहुत आउट दिया है इसने मुझे! आज बदला लेने का समय है!” सचिन के गुस्सा दिलाने के बावजूद अर्जुन 128/kmph से आगे नहीं बढ़ पाए। बकनर का पुतला मुस्कुराने लगा।