बैंगलोर के एक पोलिंग बूथ पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक साथ हजारों लोग वोट डालने पहुँच गए। मतदाताओं की इतनी बड़ी भीड़ देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए। मामले की तह तक जाने के लिए सुरक्षा में तैनात जवानों ने वोट डालने आये एक युवक को खोपचे में लिया और पीठासीन अधिकारी ने उनसे पूछा कि, “ऐसे तो तुम लोगों को वोट डालने के लिए दस बार मनाना पड़ता है, आज ऐसा क्या हुआ कि इतने लोग एक साथ वोट डालने आ गए?”
ऐसा पूछे जाने पर युवक संदीप ने बताया कि, “मैं तो चुपचाप कूलर में पानी डाल रहा था तभी किसी ने मुझे व्हाट्सएप भेजा कि वोट डालने वालों को ‘द केरला स्टोरी’ की टिकट, फ्री में दी जा रही है, मैं तुरंत यहाँ आ गया! लाओ मेरा टिकट?
संदीप की बातें सुनने के बाद अफसर ने उसे कैमरे की तरफ देखने का इशारा किया और कहा, ‘आपके साथ एक छोटा सा मजाक हुआ है!’ वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की हमारी चाल है, अब आ ही गया है तो वोट डालकर जाना!” कहते हुए अफसर ने उसे जबरदस्ती मतदान केंद्र में धकेल दिया।
हालाँकि अब तक ये स्पष्ट नहीं है कि ये अफवाह किसने फैलाई है लेकिन इस खबर के बाद पोलिंग बूथों पर लंबी कतार देखी जा रही है, माना जा रहा है कि कर्नाटक में इस बार 110% मतदान हो सकता है।