बड़ी खबर आ रही है बनारस रेलवे स्टेशन से जहाँ दिल्ली की ट्रेन पकड़ने के लिए एक अंकल आठ घंटे पहले पहुँच गये और उनके ट्रेन का इंतज़ार देखते लोगों ने ख़ुद ट्रेन को धक्का दे कर समय से पहले रवाना कर दिया।
दरअसल, ट्रेन छूटने के डर से अंकल स्टेशन आठ घंटे पहले पहुँच गये थे और फिर पूरे समय प्लेटफार्म में बैठने की जगह ढूँढते रहे। हालाँकि ट्रेन बनारस से ही शुरू होती है मगर साफ़-सफ़ाई के चलते ट्रेन के दरवाज़े बंद थे। अंकल को परेशान देख प्लेटफार्म में खड़े लोगों ने अंकल को ट्रेन में बैठाया और फिर ट्रेन को धक्का देते हुए बनारस से दिल्ली ले आये।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “रेलवे ने धक्का मारने वाले सभी लोगों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है”।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए ट्रेन को धक्का मारने वाले एक युवक ने कहा “बताओ बेंचों.. भलाई का जमाना ही नहीं है..”
फ़िलहाल रेलवे उन्हीं लोगों से धक्का लगवाकर ट्रेन को दिल्ली से वापिस बनारस ला रहा है।