बड़ी खबर आ रही है बिहार से कहाँ एक यूपीएससी एस्पिरेंट ने पहले फ़िल्म शादी में ज़रूर आना देख कर अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ दिया मगर हाल ही रिलीज़ हुई फ़िल्म बारहवीं फेल देख कर वापिस गर्लफ्रेंड बना ली।
दरअसल, जहाँ फ़िल्म शादी में ज़रूर आना में दिखाया गया कि कैसे एक लड़की से धोखा खाने के बाद युवक जज़्बाती हो जाता है और यूपीएससी निकाल लेता है वहीं फ़िल्म बारहवीं फेल में दिखाया गया कि एक लड़की का साथ युवक को यूपीएससी बना देता है।
ऐसे में युवक कंफ्यूज हो गया कि यूपीएससी निकालने के लिए उसे गर्लफ्रेंड बनानी है नहीं बनानी है।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए “यूपीएससी एस्पिरेंट युवक ने कहा कि फ़िल्मों में ये तो बताते नहीं पढ़ाई कितनी करनी है बस ये बताते हैं गर्लफ्रेंड बनानी है या नहीं, इसलिए मैंने सोचा पहले ये क्लियर हो जाये, फिर पढ़ाई शुरू करेंगे”।
फ़िलहाल युवक का लास्ट एटेम्पट है इसलिए वो कोई रिस्क नहीं ले रहा और उसने एक गर्लफ्रेंड बनाई है और वही पुरानी गर्लफ्रेंड से धोखा भी खा लिया है।




