बड़ी खबर आ रही है मुंबई से जहाँ आईटीसी कंपनी के एक एम्प्लोयी को नौकरी से मात्र इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि वो काम के बीच सुट्टा ब्रेक नहीं ले रहा था।
दरअसल, आईटीसी के अधिकतर निवेशक बजट के चलते आईटीसी के शेयर की क़ीमतों को लेकर चिंतित हैं क्योंकि सरकार हर बजट सत्र में सिगरेट पर टैक्स बढ़ा देती है और आईटीसी के शेयर की क़ीमत घट जाती है।
ऐसे में आईटीसी कंपनी ने सभी इम्प्लॉयिज के लिये सुट्टा ब्रेक अनिवार्य कर दिया है। और अगर कोई एम्प्लोयी सुट्टा ब्रेक नहीं लेता है तो कंपनी उसके खिलाफ एक्शन लेती है|
फ़ॉक्सी से बात करते हुए कंपनी के सेल्स मैनेजर ने कहा “अपने ही लोग प्रोडक्ट नहीं ख़रीदेंगे तो बाहर वालों से हम क्या ही उम्मीद करें, हम सिर्फ फिल्म के किरदारों पर ही सुट्टे के प्रमोशन के लिए निर्भर नहीं रह सकते”|
वहीं निकाले गये एम्प्लोयी का कहना था “जितनी मेरी सैलरी है उसमे मैं सुट्टा ब्रेक में भी बीड़ी ही अफ़ोर्ड कर सकता हूँ”|
फ़िलहाल युवक ख़ुद को सुट्टा ब्रेक के लिए मोटीवेट करने के लिए कबीर सिंह और एनिमल मूवी देख रहा है|