दोस्तों, अनन्या पांडे ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना नाम अनन्या पांडे से बदलकर अनन्या पांड्या कर लिया था।
दरअसल, अनन्या पांडे, हार्दिक पांड्या से अनंत अंबानी की शादी में मिलीं जहाँ उन्होंने साथ में जमकर डांस किया और शादी में ही उनकी गहरी दोस्ती हो गई। शादी के अगले दिन उन्होंने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो किया और कुछ दिनों बाद अनन्या ने अपना नाम पांडे से बदलकर अनन्या पांड्या कर लिया। जिसे देख सब चौंक गए।
लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने वापस अपना नाम पांडे कर लिया और फौक्सि से बात करते हुए बताया कि “मुझे लगा था हार्दिक का नाम हार्दिक पांडे है और मेरे नाम में पांडे की स्पेलिंग गलत है, इसलिए मैंने अपना नाम बदल लिया। लेकिन जब मुझे पता चला कि हार्दिक पांडे नहीं पांड्या है तो मैंने वापस अपना नाम ठीक कर लिया”।
वहीं, अनन्या ने जब देखा कि जान्हवी कपूर को क्रिकेट खेलने पर क्रिकेट पर बेस्ड फिल्म मिल गई, तो उन्होंने भी अपने नए दोस्त हार्दिक पांड्या को क्रिकेट सिखाने को कहा। लेकिन जब बॉलीवुड के प्रोड्यूसर्स को यह पता चला कि अनन्या, हार्दिक पांड्या से ट्रेनिंग ले रही है, तो उन्होंने क्रिकेट की जगह उन्हें डिवॉर्स पर बेस्ड फिल्म ऑफर कर दी।