दोस्तों, स्त्री 2 की स्क्रीनिंग के दौरान फर्स्ट रो में सिर झुका के बैठे एक युवक को पीछे बैठे लोगों ने सरकटा समझ लिया। जिसके बाद पूरे थिएटर में आतंक मच गया।
दरअसल, युवक सिर झुका के फोन चला रहा था और सिर झुका होने के कारण पीछे बैठे सभी लोगो ऐसा लगा कि कोई सरकटा इंसान बैठा है। पहले तो लोगो ने समझा कि शायद फिल्म की प्रमोशन चल रही है क्योंकि फिल्म भी एक सरकटे भूत के बारे में ही है। लेकिन तभी युवक के साइड में बैठा एक बच्चा अपनी सीट पर खड़ा हो गया और पीछे बैठे सभी लोगों को देखने में ऐसा लगा जैसे कि युवक अपना सिर अपने हाथ में लेकर बैठा है और थिएटर में आतंक मच गया।
फॉक्सी से बात करते हुए उसके जस्ट पीछे बैठे एक दूसरे युवक ने बताया कि “फिल्म में सरकटे भूत को देखने के बाद, जब उसे अपने सामने बैठे देखा तो मेरी तो डर के मारे फट….आई मीन हालत खराब हो गई। लेकिन मुझे फिल्म का पूरा 4D एक्सपीरियंस मिला”। जिसके बाद थिएटर वालो ने उस युवक समेत सभी दर्शकों से 4D एक्सपीरियंस के बदले और ज्यादा पैसे वसूलें।