बड़ी खबर आ रही है मुंबई से जहाँ एक बहन के गिफ्ट में ज़्यादा टैक्स लगा तो भाई ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से भी राखी बँधवाने की माँग कर दी।
दरअसल, बहन ने भाई को राखी बाँधी तो भाई ने उसे गिफ्ट दिया जिसमें अठारह परसेंट टैक्स लगा था, जिसके बाद बहन ने कहा की तुम्हारी एक बहन तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन भी हैं जिसके बाद भाई ने सोशल मीडिया के ज़रिए निर्मला सीतारमन से राखी बँधवाने की माँग कर दी।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “निर्मला सीतारमन ने भी चुटकी लेते हुए कहा की अभी अठारह परसेंट में निपट गये राखी बांधी तो और नुक़सान होगा”।
फ़िलहाल, युवक निर्मला सीतारमन जी के लिए बिना टैक्स वाला गिफ्ट ढूँढ रहा है।