बड़ी खबर आ रही है चेन्नई से जहाँ आज बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट के पहले दिन में अश्विन ने अपना छठवाँ शतक जड़ के धोनी के टेस्ट शतकों की बराबरी की तो कोच गंभीर ने अश्विन को बधाई दी और उन्हें भारत का बैटिंग कोच बनाने की बात कही।
दरअसल, पहले बैटिंग करते हुए भारत के नामी खिलाड़ी किंग कोहली और हिटमैन रोहित सस्ते में निपट गये और प्रिंस शुभमन गिल तो खाता खोले बिना पवेलियन लौट गये, वहीं जयसवाल जडेजा और अश्विन ने पारी को थोड़ा सम्भाला, और अश्विन ने शतक जड़ दिया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा “कुछ बल्लेबाज़ पूरे करियर में छः शतक नहीं मार पाते ऐसे में गेंदबाज़ अश्विन का छठवाँ शतक एक बड़ी उपलब्धि है”।
फ़िलहाल, गौतम गंभीर, कोहली, रोहित और शुभमन को बल्लेबाज़ी सिखाने के लिए अश्विन को बैटिंग कोच बनाने की माँग कर रहे हैं।