‘नेशनल सिनेमा डे’ पर 100 रुपये की टिकट खरीद कर अक्षय कुमार की ‘खेल-खेल में’ मूवी देखने गया युवक, इंटरवल से पहले ही मांगने लगा रिफंड

दोस्तों, नेशनल सिनेमा डे पर 100 रुपये की टिकट खरीद कर अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘खेल खेल में’ देखने गया युवक, इंटरवल से पहले ही रिफंड माँगने लगा।

दरअसल, नेशनल सिनेमा डे पर 100 रुपये की सस्ती टिकट देखकर युवक टाइमपास करने के लिए ‘खेल खेल में’ देखने चला गया। लेकिन जब फिल्म शुरू हुई और उसमें तापसी पन्नू की एंट्री हुई, तो उनका कैरेक्टर युवक को इतना annoying लगा की उसे एहसास हुआ कि ये टॉर्चर झेलना तो फ्री में भी महंगा है और वो रिफंड के साथ-साथ मेन्टल हरासमेंट के लिए compensation भी मांगने लगा।

फॉक्सी से बात करते हुए युवक ने बताया, “पहले तो जब मैंने अक्षय कुमार को एक आदमी की सिगरेट छीनकर उसे सैनेटरी पैड देते देखा तो मुझे फिल्म का मैसेज अच्छा लगा। लेकिन बाद में पता चला वो तो ऐड थी और असली फिल्म तो मैं बर्दाश्त ही नहीं कर पाया”

फिलहाल, युवक सदमे में है और रिफंड मिले पैसों से थेरेपी कराने डॉक्टर के पास गया है।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *