दोस्तों, लॉन्च होते ही iPhone 16 लेने पहुँची अनन्या पांडे को जब पता चला कि iPhone 16 भारी माँग के कारण सोल्ड आउट हो चुका है, तो उन्होंने 2 iPhone 8 ख़रीद लिए।
दरअसल, अनन्या पांडे iPhone 16 के लॉन्च होने के पहले दिन ही उसे लेने पहुँच गई ताकि वो iPhone 16 इस्तेमाल करने वाली बॉलीवुड की सबसे पहली एक्ट्रेस बन जाए। लेकिन जब स्टोर मैनेजर ने उन्हें बताया कि सारे iPhone 16 बिक चुके हैं, तो उन्होंने अपने तेज़ दिमाग से मैथ्स का इस्तेमाल करते हुए इस प्रॉब्लम का हल निकाला और दुकान वाले से दो iPhone 8 खरीदें और दोनों को टेप से जोड़कर iPhone 16 बना दिया। जिसके बाद वो ख़ुशी-ख़ुशी अपने दोस्तों को अपना नया iPhone दिखाने निकल पड़ी।
फ़ॉक्सी सूत्रों की मानें तो “iPhone16 की लाइन में अर्जुन कपूर भी लगे थे और अपनी बारी आने पर उन्होंने कहा कि iPhone16 के आने के बाद iPhone 15 सस्ता हुआ है वो वही लेने आये हैं”।