बड़ी ख़बर आ रही है, लखनऊ से जहाँ एक युवक ने अपना 2 किलो वेट लॉस होने की खुशी में पार्टी दी, और फिर उस पार्टी में ही इतना खाया कि उसका वजन 3 किलो बढ़ गया।
दरअसल, वर्क फ्रॉम होम के चलते दिन भर सोफे पर पड़े रहने से युवक का वजन बढ़ता जा रहा था। ऐसे में एक दिन जब शीशे में उसने अपना बढ़ा हुआ पेट देखा तो उसे इतना बुरा लगा कि उसने वजन कम करने की ठान ली । लगातार 2 महीने डाइट और एक्सरसाइज करके उसने 2 किलो वजन कम किया और अपनी प्रोग्रेस से खुश होकर उसने अपने दोस्तों को पार्टी दी।
पार्टी को चीट डे सोच कर गए युवक ने थोड़ी ड्रिंक भी कर ली और फिर नशे में पूरी रात उसने जम कर खाया। पार्टी सुबह तक चली और फॉर सुबह होश में आने पर जब उसने अपना वजन नापा तो वो 3 किलो बढ़ चुका था।
फॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा “हे भगवान ये क्या नाइंसाफ़ी है दो महीने डाइट की तो दो किलो वज़न घटा और बस एक दिन चीट किया तो तीन किलो वज़न बढ़ गया”।
फिलहाल, युवक के दोस्त उसका बढ़ा हुआ पेट देखकर उसे चिढ़ा रहे हैं और प्रेग्नेंट-प्रेग्नेंट बोलकर दोबारा पार्टी मांग रहे हैं।