यूट्यूबर बीयरबाइसेप्स का चैनल हुआ हैक, ओटेरस्पेस में ट्रैक हुई हैकर्स की लोकेशन

दोस्तों, यूट्यूबर बीयरबाइसेप्स का यूट्यूब चैनल हैक हो गया है और हैकर्स की लोकेशन धरती से 200 लाइट ईयर दूर outer space में ट्रैक हुई है।

दरअसल, बीयरबाइसेप्स उर्फ़ रणवीर इलाहाबादिया इंडिया का सबसे बड़ा पॉडकास्ट चलाते हैं जिसमें वो भूत-प्रेत, यति और एलियंस की तहकीकात करते हैं। ऐसे में पहले तो उन्हें समझ नहीं आया कि इन तीनों में से कौन उनका चैनल हैक कर सकता है, लेकिन जब उन्होंने थोड़ी सी मेडिटेशन और स्पिरिचुअलिटी का सहारा लिया तो उन्हें समझ आ गया कि ये काम तो सिर्फ एलियंस ही कर सकते हैं। क्योंकि भूतों या यति के पास तो ऐसी कोई टेक्नोलॉजी हो ही नहीं सकती और ये सोचते हुए वो आंखें बड़ी-बड़ी कर के अपनी मुंडी हिलाने लगे। जिसके बाद उन्होंने गूगल को इस बात की जानकारी दी और गूगल ने हैकर्स को हैकर्स की लोकेशन ओटेरस्पेस में मिल गयी।

फॉक्सी सूत्रों की माने तो रणवीर इलाहाबादिया एलियंस की सच्चाई एक्सपोज़ करने के बहुत करीब थे जिस कारण एलियंस ने ये कदम उठाया”

हालांकि, हैक होने के बाद उनकी कंप्लेंट पर यूट्यूब ने फिलहाल उनका चैनल डिलीट कर दिया है और वो इस बात की तहकीकात कर रहे हैं कि जैसे इंसान मरने के बाद भूत बनते हैं वैसे ही यूट्यूब चैनल मरने के बाद क्या बनते हैं?

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *