बड़ी खबर आ रही है मिर्ज़ापुर से जहां एक युवक सालों से कड़ी मेहनत करके पुलिस में भर्ती हुआ, लेकिन नौकरी के पहले दिन ही उसे गुंडों ने गोली मार दी।
दरअसल, युवक का बचपन से पुलिस में भर्ती होने का सपना था। जहां उसकी उम्र के बच्चे क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो खेलते थे, वो सिर्फ चोर-पुलिस खेलता था और उसमें भी वो हमेशा पुलिस ही बनता था।
अपना सपना पूरा करने के लिए उसने दसवीं से ही पुलिस भर्ती अकादमी जॉइन कर ली और वर्दी भी सिलवाकर रख ली। पुलिस भर्ती अकादमी में सुबह-शाम दौर लगाना, मास्टरों के डंडे और गालियाँ खाना और अजीब-अजीब एक्सरसाइज के बावजूद उसने मेहनत की और पुलिस की नौकरी भी निकाल ली। जिसके बाद पहले दिन गर्व से वो अपनी वर्दी पहन कर थाने के लिए निकला लेकिन रास्ते में ही उसका गुंडों से सामना हो गया जिन्होंने उसे गोली मार दी।
फौक्सि सूत्रों की मानें तो “युवक का पुलिस में पहले दिन होने की वजह से गन नहीं मिली थी, लेकिन वो अपनी 8 सालों की ट्रेनिंग के कारण इतना ओवरकॉन्फिडेंट था कि भागने की जगह बिना गन के अकेले ही 5 गुंडों से भिड़ गया, जिन्होंने उसे देखते ही गोली मार दी”।
फिलहाल, ये खबर सुनके मिर्जापुर के हज़ारों लड़के पुलिस भर्ती की अकादमी छोड़ कट्टा खरीद कर गुंडे बन रहे हैं।