दोस्तों, अंबानी परिवार की पार्टीज अटेंड करने के लिए इस बार का आईपीएल नहीं खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी।
दरअसल, एमएस धोनी जो किसी की भी पार्टी फंक्शन में नहीं दिखते और जो राम मंदिर के इनॉगरेशन सेरेमनी में तो इनविटेशन के बावजूद भी नहीं गए, वो अंबानी परिवार की पार्टी में जाने को हमेशा तैयार रहते हैं। अंबानी परिवार की पार्टियां अटेंड करना उनके लिए इतना ज़रूरी है कि अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग से लेकर वेडिंग के हर सेलिब्रेशन में तो थे ही। हाल ही में राधिका मर्चेंट की बर्थडे सेलिब्रेशन में भी नज़र आए।
हालांकि, राधिका का बर्थडे तो बस अंबानी परिवार के नए सेलिब्रेशन की शुरुआत है जो कि अनंत, मुकेश और नीता अंबानी के प्री-बर्थडे और बर्थडे सेलिब्रेशन से होते हुए राधिका की गोदभराई की सेलिब्रेशन पर खत्म होगी। और इतनी सारी पार्टीज अटेंड करने के चलते धोनी को आईपीएल खेलने का समय ही नहीं मिलेगा।
पार्टियां अटेंड करने के लिए धोनी ने 7 लाख रुपये देकर, 7 नाइयों से 7 घंटे में नया लुक बनवाया। जिसकी फोटो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।