सिंघम अगेन मूवी रिव्यु

दोस्तों, Singham again और उसमें सलमान खान का कैमियो देख Lawrence Bishnoi ने Salman को छोड़ Rohit Shetty को अपना नया निशाना बना लिया है।

दरअसल, Salman Khan का कैमियो बिलकुल घटिया और वाहियात animation की तरह दिखता है और इतनी hype के बावजूद Salman बस 3 second में अपना काम कर के निकल जाते हैं। जिससे सिर्फ इतना समझ आता है कि उनकी सारी girlfriends उन्हें छोड़ के क्यों चली जाती हैं।

Rohit Shetty ने फिल्म में इतने Bollywood actors ले लिए, कि writers के लिए पैसे ही नहीं बचे। जिस कारण फिल्म में कोई कहानी तो नहीं है लेकिन cameos दबा के हैं।

पूरी फिल्म में Ajay Devgan ऐसे नज़र आते हैं जैसे उन्हें फिल्म में कोई interest ही नहीं है। जिसे देखकर लगता है शायद Rohit Shetty को Ajay Devgan को पैसों की जगह गुटखे में payment करनी चाहिए थी।

Ajay Devgan की underacting के opposite, पति-पत्नी Ranveer – Deepika अपनी overacting से फिल्म को और घटिया बनाने में अपना भरपूर योगदान देते नज़र आते हैं।

हालाँकि, actors की खराब acting को justify करते हुए Rohit Shetty ने फ़ॉक्सी से बात करते हुए कहा कि “गोलाबारूद और बंदूक से तो हर villain मरता है। लेकिन मैंने कुछ अलग करते हुए जानबूझ कर सभी hero-heroine को घटिया acting करने को कहा। ताकि उनकी acting देख villain खुद suicide करने को मजबूर हो जाए”

हालाँकि, खुद की घटिया acting देख-देख कर ढीठ हो चुके Arjun Kapoor जैसे villain को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और फिल्म में audience के अलावा किसी का भी suicide करने का कोई मन नहीं करता।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *