बड़ी खबर आ रही है भोपाल से जहाँ दसवीं, बारहवीं, इंजीनियरिंग और MBA करने के बाद भी ऐश न मिलने पर एक युवक ने अपने ही पिता के खिलाफ धोखाधड़ी का केस कर दिया।
दरअसल, युवक के पिता हर एग्जाम से पहले उसे ये कहकर दिन-रात पढ़ाई में लगा देते थे कि, बस ये एग्जाम पास कर लो फिर तो ऐश ही ऐश है। ऐसा कहकर उन्होंने उससे दसवीं, बारहवीं, इंजीनियरिंग और MBA भी करवा दी। लेकिन MBA के बाद नौकरी लगने पर भी जब उसे ऐश की जगह वीकेंड पर भी काम मिलने लगा, तो वो समझ गया कि उसके साथ धोखा हुआ है। और उसने अपने पिता के खिलाफ धोखाधड़ी का केस करते हुए भोपाल सेशन कोर्ट में याचिका दायर कर दी।
फॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा, “ऐश किसी को नहीं मिलती, मुझे भी नहीं मिलनी थी मेरे से झूठ बोला गया, इसलिए मैंने केस किया”।
फिलहाल, युवक के पिता अपने वकील से कह रहे हैं कि “बस ये केस जिता दो फिर तो तुम्हारी ऐश ही ऐश है”।