मोदी सरकार के पहले सत्र में कई सारी मूलभूत सुविधाएं दी गयीं. इनमे से अधिकतर गरीब और पिछड़े तबके के लिए था, वहीँ एक ऐसा तबका भी था जिन पर मोदी की ख़ास नज़र रही और उनको जीने का नया हौसला मिला| मोदी सरकार ने विकलांग लोगों के लिए बहुत काम किया और उनको विकलांग न कह कर दिव्यांग कहा!
मोदी सरकार के इस बड़े फैसले के बाद भी कई लोग विकलांग शब्द का उपयोग करते पाए गए जिसके चलते हाल ही में कई नौजवान जो अकसर JCB की खुदाई देखने में अपना समय व्यर्थ करते थे, साथ में आये और एक पिटिशन यानी याचिका लाये और किसी भी तरह की विक्लांगता को दिव्यांग कहने के लिए कानून पारित करने का आवेदन किया
गौरतलब हो कि विकलांगता बस मनुष्य तक सीमित नहीं है, पशु-पक्षियों फल-फूल इत्यादि में भी होती है, जी हाँ फल में भी| लोगों के पसंदीदा फल आम कि एक प्रजाति है लंगड़ा आम, जिसको अब दिव्यांग आम से जाना जायेगा|