बड़ी खबर आ रही है महाराष्ट्र से, जहाँ एग्ज़िट पोल्स में बीजेपी अलायन्स की सरकार बनती देख, कांग्रेस खेमे ने अभी से जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
दरअसल, देश में हुए पिछले कुछ चुनावों में हर बार असली नतीजे, एग्ज़िट पोल्स के बिल्कुल विपरीत ही आए हैं। ऐसे में महाराष्ट्र चुनावों के एग्ज़िट पोल्स ने जब बीजेपी अलायंस को जीतते हुए दिखाया, तो कांग्रेस की अलायंस ने अपनी जीत को पक्की मानते हुए अभी से जश्न मनाना शुरू कर दिया।
फ़ॉक्सी सूत्रों की मानें तो “बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियां भी एग्ज़िट पोल्स देखकर काफ़ी घबरा गई है और चुनावी नतीजों वाले दिन के लिए दिए गए लड्डुओं के ऑर्डर भी कैंसिल कर दिया हैं”।
हालांकि, जश्न के दौरान ही कांग्रेस खेमे की पार्टियां मुख्यमंत्री पद को लेकर आपस में भिड़ गईं, जिसके बाद जश्न में थोड़ी हाथापाई भी देखने को मिली।