बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से जहाँ आज अवध ओझा ने अरविंद केजरीवाल में राजा की क्वालिटी देख आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है।
दरअसल, अवध ओझा हमेशा लोगों में राजा की क्वालिटी ढूंढते रहते थे ऐसी में उनकी ये खोज केजरीवाल पर जा कर खत्म हुई जो कि ख़ुद को दिल्ली का मालिक बताते हैं, करोड़ों के शीशमहल में रहते हैं, महँगी गाड़ियों का क़ाफ़िला ले कर चलते हैं और गुंडे भी पालते हैं ।
फॉक्सी से बात करते अवध ओझा ने कहा “ये होती है साहब राजा की क्वालिटी, लाखों की आईआरएस की नौकरी छोड़ कर निकल पड़े करोड़ों कमाने”।
फ़िलहाल, अवध ओझा लोगों को आईएएस छोड़ नेता बनने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं।