बड़ी खबर आ रही गाबा, ऑस्ट्रेलिया से जहां हो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच बारिश के चलते ड्रॉ हो गया जिसके बाद भारतीय टीम ने कहा कि बारिश ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज हारने से बचा लिया।
दरअसल, मैच ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम काफ़ी उत्साहित दिखी और अलग-अलग खिलाड़ियों की अलग प्रतिक्रियाएं आईं, जिससे यही लगता है कि अगर मैच ड्रॉ नहीं होता तो आज ही ऑस्ट्रेलिया सीरीज हार जाती। जहां भारतीय बॉलर्स ने कहा कि बारिश ने बचा लिया ट्रेविस हेड को, वहीं यशस्वी जायसवाल ने कहा कि बारिश ने बचा लिया मिचेल स्टार्क को।
हालांकि, फ़ॉक्सी से बात करते हुए रोहित शर्मा भूल गए कि ऑस्ट्रेलिया की स्लेजिंग करनी है और कह दिया कि, “बारिश ने बचा लिया बुमराह से मेरी captaincy को।”