दोस्तों, लोगों की भीड़ से बचने के लिए डॉली चायवाला अर्जुन कपूर का मास्क पहनकर पब्लिक में निकल गए। दरअसल, डॉली चायवाला को देखते ही लोगों की भीड़ लग जाती है और भगदड़ जैसे हालात तक बन जाते हैं। ऐसे में जब उन्होंने अर्जुन कपूर को आराम से रैपिडो पर जाते देखा, जहां पब्लिक तो छोड़ो, रैपिडो वाले को भी उनसे कुछ खास फर्क नहीं पड़ा, तो उन्होंने अर्जुन कपूर का मास्क पहनकर पब्लिक में निकलने का फैसला किया। क्योंकि अर्जुन कपूर को देखकर लोग पास आने की जगह दूर भागते हैं ताकि अर्जुन ये दिखाने के लिए कि उनके भी फैंस हैं, उनके साथ फोटो न लेने लगें। फ़ॉक्सी सूत्रों की मानें तो “बॉलीवुड के सभी सितारे डॉली चायवाला के इस जीनियस आइडिया से काफ़ी इंप्रेस हुए हैं और खुद भी पब्लिक में आराम से जा पाने के लिए अर्जुन कपूर का मास्क खरीद रहें हैं“।
भीड़ से बचने के लिए डॉली चायवाला अर्जुन कपूर का मास्क लगाकर निकले पब्लिक में
