बड़ी खबर आ रही है पटना से, जहां एक डॉग ट्रेनर ने कुत्ते को सारे कमांड इंग्लिश में सिखा दिए, जिसके बाद कुत्ते को संभालने के लिए मालिक को ही इंग्लिश स्पीकिंग क्लासेज़ जॉइन करनी पड़ी।
दरअसल, मालिक ने ज़िंदगी में पहली बार कुत्ता पाला था लेकिन वो कुत्ता पूरा घर गंदा कर देता, गली में लोगों के पीछे पड़ जाता और तो और कंट्रोल करने पर मालिक को ही काटने दौड़ता। इससे परेशान होकर मालिक ने कुत्ते को डॉग ट्रेनर के पास भेज दिया, जिसने उसे स्टैंड अप, सिट डाउन, शेक हैंड जैसे सारे कमांड इंग्लिश में सिखा दिए। जिसके बाद तो मालिक के लिए कुत्ते को कंट्रोल करना और मुश्किल हो गया क्योंकि उसे इंग्लिश नहीं आती थी और हारकर उसे इंग्लिश स्पीकिंग क्लासेज़ जॉइन करनी पड़ी।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए मालिक ने कहा, “भौ-भौ और फिर कहा समझ नहीं आ रहा मालिक मैं हु या कुत्ता“।
फिलहाल, कुत्ता ही मालिक को गार्डन में घुमा रहा है।