दोस्तों, बॉलीवुड 31 दिसंबर की जगह 1 जनवरी की रात को न्यू ईयर की पार्टी मनाएगा ताकि 31 दिसंबर को वो साउथ के स्टार्स की पार्टी देखकर उसे कॉपी कर सके। दरअसल, जहां पहले साउथ के एक्टर्स बॉलीवुड की पार्टी की इन्विटेशन के लिए उत्सुक रहते थे वहीं आज बॉलीवुड के एक्टर्स साउथ की पार्टी की इन्विटेशन के लिए मरे जा रहे हैं। ऐसे में जिन एक्टर्स को इन्विटेशन नहीं मिला उन्होंने सोचा कि जैसे हम साउथ की फिल्में कॉपी करते हैं वैसे ही उनकी पार्टी भी तो कॉपी कर सकते हैं।फ़ॉक्सी सूत्रों की मानें तो “साउथ की पार्टी कॉपी करने के लिए कपिल शर्मा ने साउथ के डायरेक्टर एटली के डुप्लीकेट को भी बुलाया है“।