बड़ी खबर आ रही है मेरठ से, जहां एक कबाड़ी वाले ने अपनी शादी के गिफ्ट में सारा का सारा नया सामान देखकर बारात ही वापस लौटा दी।
दरअसल, कबाड़ी वाले को सिर्फ़ पुरानी ही चीज़ों की क़ीमत मालूम थी। ऐसे में उसे उम्मीद थी कि उसके ससुराल वाले भी गिफ्ट में उसे पुरानी टूटी-फूटी चीज़ें ही देंगे, ताकि उसका धंधा बढ़े और वो और ऊंचाइयां छू सके। लेकिन जब उसने गिफ़्ट में सारे का सारा नया सामान देखा तो वो गुस्से से आग बबूला हो गया और ससुराल वालों पर बरसते हुए बारात तक वापस ले जाने लगा।
फॉक्सी से बात करते हुए कबाड़ी वाले ने कहा, “बिका ऐ पुराना लोहा, टीना, प्लास्टिक, जूता-चप्पल, शीशी-बोतल है क्या कुछ बेचने को?”।
फिलहाल, ससुराल वाले कबाड़ी वाले को मनाने के लिए उसी की दुकान से पुराना सामान खरीदकर उसे गिफ्ट कर रहे हैं।