दोस्तों, डॉली चायवाला धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एंटरप्रेन्योरशिप पर लेक्चर देने वाले हैं। दरअसल, धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, जहाँ बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के बच्चे पढ़ते हैं, उनका पहले तो बॉलीवुड में ही जाना तय होता था। लेकिन बॉलीवुड की खस्ता हालत देखते हुए अब उनके माँ-बाप उन्हें एंटरप्रेन्योरशिप की तरफ भेजना चाहते हैं। जिसके लिए डॉली चायवाला से अच्छा एंटरप्रेन्योर कौन हो सकता है, जिन्हें बिल गेट्स जैसे दिग्गज भी झुक कर सलाम करते हैं। फ़ॉक्सी सूत्रों की मानें तो “वो इन स्टारकिड्स को अपनी 50 रुपये पर डे से 5 लाख रुपये पर डे कमाने की जर्नी बताने के साथ-साथ, एंटरप्रेन्योर होकर भी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ से भी ज्यादा फेमस कैसे होना है ये सब सिखाएंगे“।
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में होगा डॉली चायवाला का एंटरप्रेनोर स्किल पर लेक्चर
