बड़ी खबर आ रही है कानपुर से, जहां गुटखे की लत छुड़ाने डॉक्टर के पास गया युवक, गुटखा न थूक पाने के लालच के चलते डॉक्टर को बिना अपनी दिक्कत बताए ही घर वापस आ गया।
दरअसल, युवक को गुटखे की ऐसी लत थी कि वो कॉलेज में वाइवा में फेल हो जाता, ऑफिस में प्रमोशन छोड़ देता लेकिन गुटखा नहीं थूकता। ऐसे में उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे अल्टीमेटम दे दिया की या तो गुटखा छोड़ दो या मुझे छोड़ दो। जिसके बाद युवक अपनी लत्त छुड़वाने डॉक्टर के पास गया लेकिन वहां भी गुटखा न थूक पाने के लालच के चलते बिना अपनी दिक्कत बताए ही वापस आ गया।
फॉक्सी से बात करने के लिए “मना करते हुए युवक के मुंह से थोड़ा सा गुटखा बाहर आ गया तो वो फॉक्सी संवाददाता को ही मारने को दौड़ा“।
फिलहाल, युवक ने स्वीकार कर लिया है कि वो अब कभी नहीं बोल पाएगा और वो साइन लैंग्वेज सीख रहा है।