दोस्तों, जख्मी सैफ अली खान से हॉस्पिटल मिलने पहुंची उर्वशी रौतेला ने सैफ को “गेट वेल सून” कहते हुए फूलों की जगह अपनी फोटो फ्रेम कराकर गिफ्ट कर दी। दरअसल, उर्वशी रौतेला ने सैफ पर हुए हमले पर बात करते हुए अपनी फिल्म और उसकी सक्सेस के बाद उन्हें मिले महँगे गिफ्ट्स के बारे में बात करना शुरू कर दिया था, जिसके लिए उन्होंने बाद में सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी। लेकिन उर्वशी को समझ आया कि सैफ ऐसी हालत में फोन तो नहीं चला रहे होंगे, इसलिए वह उनसे माफी मांगने हॉस्पिटल पहुंच गईं। फॉक्सी से बात करते हुए उर्वशी ने कहा, “वैसे तो अस्पताल में लोग फूल लेकर जाते हैं, लेकिन मैंने बहुत ढूंढा, फिर भी मुझे मुझसे सुंदर फूल नहीं मिला। इसलिए मैंने सैफ को अपनी फोटो दे दी, जिसे देखकर वो डॉक्टर की दवाइयों के बिना भी ठीक हो जाएंगे“।
जख्मी सैफ से हॉस्पिटल मिलने पहुंची उर्वशी रौतेला, फूलों की जगह अपनी फोटो की गिफ्ट
