दोस्तों, सैफ अली ख़ान पर हुए हमले के बाद उन्हें 24 घंटे मीडिया में छाया हुआ देखकर तुषार कपूर ने भी ख़बरों में आने के लिए खुद पर हमला करवाने का फैसला लिया है। जिसके तहत वो गुंडा हायर करने के लिए मुंबई के खतरनाक इलाकों में गए लेकिन उनके रेट सुनके उनके होश ही उड़ गए और वापिस आते हुए किसी गुंडे ने चाकू दिखाकर उनके किराए के लिए रखे आखिरी बीस रुपये भी छीन लिए। फॉक्सी सूत्रों की मानें तो “पैदल घर वापस आते हुए उन्हें ये आइडिया आया कि जैसे मुंबई लोकल में घूमते हुए उन्हें किसी ने नहीं पहचाना था वैसे ही CCTV में आने पर भी उन्हें कोई नहीं पहचान पाएगा और उन्होंने खुद ही हमलावर बनके खुद पर हमला करने का फैसला कर लिया। लेकिज उन्हें बस इस बात का डर है कि फिल्मों की तरह यहाँ भी हमलावर की खराब एक्टिंग करके वो पकड़े न जाएं“।
सैफ अली ख़ान पर हमले के बाद, तुषार कपूर भी ख़बरों में छाने के लिए खुद पर करवाएंगे हमला
